रक्षाबंधन के मौके पर मिठाइयों की दुकानों पर दबिश

मध्यप्रदेश / उज्जैन : रक्षाबंधन के मौके पर और मार्केट में बिकने वाली मिठाइयों में मिलावट की शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग चौकन्ना हो गया. रक्षाबंधन के दिन खाद्य सुरक्षा विभाग के आला अधिकारियो ने तबड़ातोड़ छापामार कार्यवाही की. कार्यवाही के दौरान मिठाई एवं अन्य खाद्य सामग्रियों में मिलावट की शिकायत सही पाई गई .

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस देवलिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीते 2 दिनों से दुकानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है. उन्हें काफी दिनों से उज्जैन के अंकपात रोड पर स्थित नवीन के नमकीन एवं स्वीट्स दुकान में खाद्य सामग्रियों में मिलावट की शिकायत मिल रही थी. इस क्रम में आज गुरूवार सुबह तक़रीबन 10 बजे दुकान में दबिश दी गई.

प्राम्भिक जांच में गुणवत्ता और मिलावट की शिकायत सही पाई गई है. दुकान से सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने पर उक्त कार्यवाही की जावेगी. फ़ूड स्पेक्टर देवलिया ने बताया कि नवीन के नमकीन एवं स्वीट्स को लेकर दो दिनों से उपभोक्ता एवं अन्य लोगों की ओर से शिकायतें मिल रही थी. जिसके दौरान यह कार्यवाही की गई है.

Related News