गौरी लंकेश की हत्या पर समर्थकों ने निकाली मार्च

नई दिल्ली: पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के खिलाफ भागलपुर स्टेशन चौक पर साझा प्रतिवाद-प्रर्दशन हुआ था, जिसमे काफी तादाद में बुद्धिजीवियों, छात्र - नौजवानों व समाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने मीडिया से कहा कि गौरी लंकेश की हत्या नरेन्द्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे और एम एम कलबुर्गी की हत्याओं की अगली कड़ी है.

वहीं वक्ताओं ने यह भी कहा-  'नफरत और हिंसा की ताकतें हमलावर हैं,वो सच बोलने और लिखने वालों पर हमला कर रहे हैं. प्रतिक्रियावादी शक्तियां आज उग्र और हमलावर हैं. 

उसके बाद उन्होंने कहा कि, गौरी लंकेश की हत्या लोकतंत्र की हत्या है. सच बोलने-लिखने की चेतना व भावना को कुचलकर ठंडा कर देने की अधिकतम कोशिश है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. गौरी लंकेश आदिवासियों के अधिकारों को लेकर काफी स्ट्रीक थी, जिसकी वजह से वो लोगो की आंखों में चुभने लगी थी.   

रक्षा तट पर चीन ने बढ़ाई सैनिको की मौजूदगी

नक्सलियों ने लगाई बस में आग

LOC पर आर्मी कमांडर का बड़ा बयान

Related News