व्यापम घोटाला : RTI के तहत OMR शीट निकालकर भर देते थे सही उत्तर

भोपाल. व्यापम द्वारा ली जाने वाली  मेडिकल प्रवेश और सरकारी नौकरी परीक्षा में अब एक और धांधली सामने आई है।इस बार जो खुलासा हुआ उसमे पता चला की ली जाने वाली परीक्षाओं में सूचना के अधिकार (RTI) के दुरुपयोग की बात सामने आई है। इस घोटाले में शामिल आरोपी लोग RTI के द्वारा जमा की गई OMR शीट निकाल लेते और उनमें सही उत्तर भरकर कर वापस जमा करा देते थे। गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री की जांच में यह खुलासे हुए हैं।

लेबोरेट्री के एक्सपर्ट ने बताया की वह तब हैरान रह गए जब जब जांच करने पर उन्हें पता चला कि सैकड़ों OMR शीट्स परीक्षा परिणाम आने के बाद स्कैन की गई हैं। यह गिरोह 2009 के पहले पेपर लीक करवाने का काम करता था। यह गिरोह परीक्षा के पहले बाकायदा प्रश्न पत्र हल करवाता था। जब यह धांधली सामने आने लगी तो उन्होंने अपने तौर-तरीके भी बदल लिए।

इस प्रकार की धांधली से हज़ारो लाखो छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। कई नियमो और पद्धतियों में बदलाव के बावजूद भी इस तरह के घोटालो पर नकेल नही कसी जा रही है। यह तमाचा है उन जिम्मेदार लोगो पर जो नियमो का हवाला देकर सिस्टम के नाम पर वाह वही बटोरते है।

Related News