नए साल में केरल में परफॉर्म करेंगे गजल गायक गुलाम अली

तिरुअनंतपुरम : पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के देश में एक बार फिर से परफॉर्म करने की चर्चा है। इस बार ये न्योता केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने दिया है। गुलाम अली के परफॉर्मेंस का पहले ही शिवसेना व अन्य हिंदुवादी संगठन विरोध कर चुके है। चांडी केरल के सांस्कृतिक संगठन स्वरालय द्वारा 14 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में गुलाम अली को सम्मानित करेंगे।

कार्यक्रम तिरुवनंतपुरम में है, जहां पाकिस्तानी गायक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत परफॉर्म भी करेंगे। गुलाम अली को आमंत्रित स्वरालय के संस्थापक एमए बेबी ने की है। उन्होने कहा कि 14 जनवरी को सरकार के साथ मिलकर संगठन गुलाम अली का सार्वजनिक अभिनंदन करेगा। राज्य के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ माकपा नेता बेबी ने कहा कि गुलाम अली 15 जनवरी को तिरुअनंतपुरम और 17 जनवरी को कोझिकोड में परफॉर्म करेंगे।

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में गुलाम अली के मुंबई और पुणे में होने वाले दो कार्यक्रमों को निरस्त करना पड़ा था, क्यों कि शिवसेना ने इसका कड़ा विरोध किया था। इसके बाद दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को अली ने खुद रद्द कर दिया था।

Related News