ओलंपिक्स गेम्स की हाईलाइट्स देखे स्नैपचैट पर

स्नैपचैट प्रोफेशनल लोगो के लिए बहुत अच्छा है. यह वीडियो क्लिप्स के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है. स्नैपचैट ने NBC से एक डील की है. इस डील में जितने भी गर्मियों में होने वाली ओलम्पिक्स गेम्स होंगे उनके हाईलाइट्स स्नैपचैट पर देखे जा सकते है. ऐसा पहली बार ही होगा. किसी गेम की हाईलाइट्स को टीवी नेटवर्क ने किसी और को दिया है.

स्नैपचैट इसके लिए रोज नई लाइव स्टोरेज बनाएगा. इस डील को अभी सिर्फ US तक ही सीमित रखा गया है. बजफीड ने भी अपना एक नया चैनल 'डिसकवर' स्टार्ट किया है.

इस चैनल पर 2016 रियो ओलम्पिक्स के इवैंट्स बताये जायेंगे. स्नैपचैट के अलावा फेसबुक और ट्विटर भी इस एग्रीमैंट के लिए NBC से बात कर रहे है.

Related News