पुराने वाहन नहीं है दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह

नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निजात दिलवाने के लिए गठितं नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) से केंद्र सरकार ने नियत अवधि से भी अधिक पुराने हो चुके वाहनों पर रोक लगाने की मांग को खारिज करने का निवेदन किया है। मामले में कहा गया कि यदि वाहनों पर एकदम से रोक लगा दी गई तो दिल्ली में परिवहन सेवा प्रभावित हो सकती है। इसका आम लोगों पर असर देखा जा सकता है, आम लोगों को परिवहन के साधनों के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ट्रिब्यूनल में अपील की है कि कई ऐसे देश हैं जहां वाहनों का जीवनकाल पूरा हो जाने के बाद भी उन्हें बंद नहीं किया जाता बल्कि उनके लिए फिटनेस टेस्ट और एमिशन चेक आदि व्यवस्था लागू की जा सकती है। मामले की सुनवाई में यह बात सामने आई कि बीते 10 वर्ष में दिल्ली में पुराने वाहनों से प्रदूषण का स्तर इतना नहीं है कि इन वाहनों को बंद किया जाए। इन वाहनों के अलावा दूसरे कारणों से दिल्ली में प्रदूषण फैल रहा है। जिससे पुराने वाहनों को हम बंद नहीं कर सकते।

Related News