ओला करने वाली है कार पूल फीचर की शुरुआत

नई दिल्ली : देश में ऍप बेस्ड टैक्सी सर्विस ओला ने काफी कम समय में अधिक नाम कमाया है. और अब यह दिल्ली में भी एक नई योजना की शुरुआत करने जा रही है. गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली सरकार के द्वारा यह खबर भी सामने आई थी कि एक जनवरी से राज्य में गाड़ियों पर ओड एवं फार्मूला लागु किया जाना है.

जी हाँ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने यह फैसला किया है कि 1 जनवरी से राज्य में एक दिन सम और दूसरे दिन विषम नंबर की कार परिचालन होना है. इसके साथ अब यह खबर सामने आ रही है कि ओला ने यहाँ कारपूल की पेशकश की है. इस योजना के अंतर्गत यहाँ (Delhi-NCR) के नागरिक ओला ऍप के जरिये निजी कारों का इस्तेमाल कर सकते है और पूल राईड का लाभ उठा सकते हैं.

आपको साथ ही जानकारी में यह भी बता दे कि ओला के द्वारा उसके ऍप पर यह सर्विस यात्री के साथ सहयात्रियों के लिए मुफ्त में पेश की जा रही है. साथ ही जानकारी में आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि यहाँ आप अपने दोस्तों को मोबाइल के माध्यम से जोड़ते हुए एक सूची का निर्माण कर सकते है. और इसके साथ ही अपने दोस्तों के साथ राईड की शेयरिंग कर सकते है.

Related News