आज से चुनिंदा शहरों में शुरू होगी ‘ओला ऑफ लाइन’ सेवा

मुम्बई : टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली ओला कम्पनी में अब बिना इंटरनेट के भी ओला कैब को बुक किया जा सकेगा. ओला ने आज से चुनिंदा शहरों में ‘ओला ऑफलाइन’ शुरू कर दी.

दरअसल कंपनी ने यह सेवा उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए शुरू की है जो अपने फोन पर डेटा सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पाते. अर्थात अब बिना इंटरनेट के ही ओला कैब को बुक किया जा सकेगा.

इस बारे में ओला द्वारा जो बयान दिया है उसके अनुसार अब ग्राहक बिना इंटरनेट के भी फोन से कैब बुक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें एसएमएस के जरिये अपनी जगह की जानकारी देनी होगी. इसके बाद ग्राहक को टैक्सी चालक की जानकारी दी जाएगी और वह ड्राइवर से बात कर बुकिंग को अंतिम रूप दे सकेगा.

ओला ने यह भी बताया कि वह इस नई सुविधा की शुरुआत चार महानगरों से कर रही है. जल्द ही यह 102 शहरों में उपलब्ध होगी.

ओला ने शेयर सेवाओं को किया सस्ता, 20 लाख लीटर ईंधन बचा

Related News