ओला नें जनता को सुविधा देने के लिए एक और कदम बढ़ाया

नई दिल्ली: ओला नाम से आप सभी भली-भांति परिचित होंगे. ओला कम्पनी नें अपने शुरूआती दौर में ही जनता के दिन में अपने लिए एक अहम् जगह बना ली हैं. इसी को देखते हुए ओला नें अपनें ग्राहकों के लिए ई-रिक्शा की सुविधा भी शुरू की हैं. इसके अंतर्गत अब आप ई-रिक्शा की भी बुकिंग कर उसकी सवारी का लुत्फ़ उठा पाएंगे.

इस कार्यक्रम की शुरुरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘स्टैंड-अप इंडिया’ कार्यक्रम के तहत करेंगे. इस कार्यक्रम के बारे में ओला के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रणय जिवराजका ने यहां संवाददाताओं से कहा, कार्यक्रम में भारतीय माइक्रो क्रेडिट (बीएमसी) के साथ मिलकर कुल 5,100 ओला ई-रिक्शा पेश किये जाएंगे. 

ओला अभी ई-रिक्शा की सुविधा शुरूआती दौर में दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद तथा गाजियाबाद में करेगा. तथा जल्द ही आने वाले महीनों में छोटे शहरों तथा टियर-तीन के शहरों सेवा देने के लिये इसमें और विस्तार किया जाएगा.

Related News