काॅल रेट सस्ते तो बिजली महंगी क्यों - सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली। दिल्ली राज्य के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार से दिल्ली को 2 हजार 2 सौ 65 मेगावाट विद्युत प्रदाय करने की मांग की है। उन्होंने यह मांग इंडिया एनर्जी समिट के दौरान की है। मंत्री सत्येंद्र जेन ने कहा है कि जब मुझे मंत्रालय का कार्य सौंपा गया तो, मैं केंद्रीय मंत्री से मिला। उनके पास एक पत्र लेकर गया और कहा कि बिजली महंगे दर पर मिलती है।

उनका कहना था कि इन बातों की चिंता मुझ पर छोड़ देना चाहिए लेकिन केंद्र सरकार ने इन बातों को नकार दिया। हालात ये हैं कि महंगी दर पर औद्योगिक सेक्टर को बिजली दी जा रही है। इंडस्ट्री को 10 रूपए यूनिट में बिजली दी जा रही है लेकिन बिजली की दर तो 5 रूपए से भी कम होना चाहिए।

विद्युत सप्लाय उद्योगों को महंगे दर पर करने के साथ ही विद्युत उत्पादन के रेट्स भी अलग - अलग हैं। उन्होंने एक उदाहरण दिया कि टेलिकाॅम सेक्टर में काॅल करना पहले बेहद महंगा था लेकिन मौजूदा समय में मांग बढ़ने पर यह सेक्टर सस्ता हो गया है। मगर विद्युत सप्लाय के क्षेत्र में ऐसा नहीं हो रहा है।

बिहार की बिजली से चलती है मुंबई की लोकल ट्रेनें

कपिल मिश्रा ने फिर की आप की आलोचना

केजरी पर जेटली का आरोप

न्यायालय- सरकार ने क्यों नहीं लगाए थानों में सीसीटीवी कैमरे

Related News