शिव को कराये भांग से स्नान

भगवान शिव अपने भक्तो पर अनेक प्रकार की कृपा बरसाते है. इसलिए भगवान शिव को कृपानिधान भी कहते है शिव को भांग प्रेमी भी कहा जाता है. शिव को सुख व सफलता का सिलसिला शुरू करने वाला माना गया है.

आइये जानते है शिव के भांग स्नान के साथ बोले जाने वाला मंत्र - 

सोमवार को शिव मंदिर में सबसे पहले शिव का जल या पंचामृत स्नान के बाद जल में भांग मिलाकर शिवलिंग को नीचे लिखे मंत्र से सुख व सफलता की कामना के साथ भांग मिली जल धारा अर्पित करें - 

शिवप्रीतिकरं रम्यं दिव्यभावसमन्वितम्. विजयाख्यं च स्नानार्थं भक्तया दतं प्रगृह्यताम्..    इसके बाद शिव को चंदन, अक्षत, बिल्वपत्र चढ़ाकर मिठाई का भोग व धूप, दीप लगाकर पूजा व शिव आरती करें. जाने-अनजाने बुरे कर्मों की क्षमा मांग शिव कृपा के लिए प्रार्थना करें.

 

ये है राजस्थान का ताजमहल

 

 

जानिए कहा गया गणेश जी का सर

 

 

पीले रंग से करे अपने मन और मस्तिष्क को शान्त

Related News