संबंध बनाने के लिये ओबामा ने खत्म की नीति

वाॅशिंगटन :  अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उस नीति को खत्म करने का ऐलान किया है, जो क्यूबा के प्रवासियों के लिये बनाई गई थी। ओबामा का मानना है कि क्यूबा के साथ सामान्य संबंध बनाने के लिये इस तरह का कदम उठाना जरूरी था।

बताया गया है कि ओबामा ने करीब दो दशक पुरानी वेट फूट, ड्राई फूट की नीति को खत्म किया है। अभी तक इसके तहत क्यूबा के प्रवासियों को एक साल बाद कानूनी तौर पर स्थाई निवासी बनाने की अनुमति मिलती थी, लेकिन अब ओबामा द्वारा नीति खत्म करने के बाद इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

ओबामा का कहना है कि अमेरिका क्यूबा के  साथ सामान्य संबंध बनाना चाहता है तथा इस दिशा में इस नीति को खत्म करने के लिये कदम उठाये गये है। हालांकि ओबामा ने यह कदम उस वक्त उठाया है, जब उनका कार्यकाल बिल्कुल समाप्ति के करीब है। मालूम हो कि ओबामा के स्थान पर 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप शपथ ग्रहण करने वाले है।

चीन ने ट्रंप को धमकाया, मुकरे तो देख लेंगे

ओबामा की बेटियों को लिखा पत्र-कैसे होगा उनका जीवन

Related News