हिलेरी के समर्थन में आगे आए ओबामा

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़े में शामिल पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के समर्थन में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा सामने आए है। उन्होने डेमोक्रेटिक पार्टी के मतदाताओं से निजा तौर पर कहा है कि वे हिलेरी को सपोर्ट करें। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि हिलेरी ही राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनेंगी।

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, ओबामा ने ये ऐलान टैक्सास के ऑस्टिन में पार्टी के लिए चंदी जुटाने के कार्यक्रम में किया। कहा जा रहा है कि इस दौरान ओबामा ने सीधे-सीधे बोलने की बजाए बड़ी ही सावधानी से शब्दों का चयन किया और प्राइमरी चुनाव में हिलेरी के प्रतिद्धंद्धी बर्नी सैंडर्स को रेस से हटने को नहीं कहा।

प्राइमरी में सैंडर्स हिलेरी से काफी पीछे हैं, जबकि डोमोक्रेटिक दावेदारों में सबसे आगे चल रहीं हिलेरी ने फ्लोरिडा, इलिनोइस, नॉर्थ कैरोलिना, ओहायो तथा मिसौरी में 15 मार्च के प्राइमरी में स्पष्ट जीत दर्ज की। अखबार के अनुसार, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने ओबामा की टिप्पणियों की पुष्टि की।

Related News