बराक ओबामा ने 3 भारतीयों को एडवाइजरी काउंसिल में मनोनीत किया

वाशिंगटन: धार्मिक व धर्मनिरपेक्ष नेताओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो के महारथियों के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा तीन भारतीय अमेरिकियों को मनोनीत किया है. इनके नाम है प्रीता बंसल, निपुण मेहता, जसजीत सिंह व इनके साथ साथ 14 अन्य को भी मनोनीत किया गया इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दोहराया की ‘मुझे विश्वास है कि ये उत्कृष्ट महिला और पुरुष अमेरिकी जनता की अच्छे से सेवा करेंगे और मैं उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं.’ आस्था पर आधारित और पड़ोस की साझेदारी पर एक परामर्श परिषद में धार्मिक तथा धर्मनिरपेक्ष लोगो का जमावड़ा था. यह बात व्हाइट हाउस ने अपने एक जारी बयान में कही.

बता दे की जसजीत सिंह सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड’ के कार्यकारी निदेशक हैं, प्रीता बंसल एमआईटी मीडिया लैब में लेक्चरर और एमआईटी की लैबोरेटरी फॉर सोशल मशीन्स की मशहूर एडवाइजर है. निपुण मेहता गैर सरकारी संगठन ‘सर्विस स्पेस’ के संस्थापक हैं. निपुण मेहता माइक्रोसिस्टम्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर भी कार्यरत रह चुके है. 

Related News