पनीर सेल्वम ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

नई दिल्ली : तमिलनाडु की सीएम जयललिता का सोमवार रात 11 .30 बजे निधन हो गया. अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँस ली.उनके निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर फ़ैल गई. ऊके समर्थक अपोलो अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए.

इधर दूसरे घटना क्रम में जयललिता के विश्वसनीय सहयोगी पनीर सेल्वम को तमिलनाडु के विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पनीर सेल्वम को रात ही में लगभग 1बजकर 20 मिनट पर मुख्यमंत्री के पद की शपथ ग्रहण करवाई गई. शपथ लेने के दौरान पनीर काफी भावुक हो गए.

बता दें कि 68  वर्षीय जयललिता राज्य में अम्मा के नाम से जानी जाती थीं. उन्होंने जनता के हित  में कई कार्य किये. वे गत  22 सितंबर से उपचार के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं.उनके निधन के बाद राज्य के मुख्य सचिव द्वारा राज्य में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. तीन दिन स्कूल - कॉलेज भी बन्द रहेंगे.

तमिल चैनलों ने निधन की गलत खबर चला दी थी: अपोलो अस्पताल

 

Related News