घरेलू विमान यात्री संख्या में भारी इजाफा

नई दिल्ली : विमान कंपनियां इन दिनों अपनी बढ़ी हुई यात्री संख्या को लेकर खुशियों के दौर का मजा ले रहे है. हाल ही में यह खबर सामने आई है कि घरेलू विमान यात्री संख्या में अगस्त माह के दौरान इजाफा हुआ है और इसके साथ ही यह बताया जा रहा है कि यह संख्या 18.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ही 67.60 लाख पर पहुँच गई है. इसको लेकर ही यह भी सामने आया है कि स्पाइसजेट ने अपनी 92.1 प्रतिशत क्षमता का उपयोग किया है. जहाँ अभी यह संख्या 67.60 लाख हो गई है वहीँ यह पिछले साल इसी माह अवधि में 56.97 लाख रही थी.

इसके साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जो आंकड़े जारी किये है उनसे यह बात सामने आई है कि जनवरी से अगस्त माह तक की अवधि में विमान यात्री संख्या में 20.84 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और इसके साथ ही यह 523.55 लाख हो गई है जोकि पिछले साल 433.24 लाख पर देखी गई थी.

इस मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि इस श्रंखला में स्पाइसजेट जहाँ 2.1 प्रतिशत एक साथ पहले स्थान पर बना हुआ है वहीँ ट्रजेट ने 83.7 प्रतिशत, जेट एयरवेज ने 80.8 प्रतिशत, एयरएशिया इंडिया ने 80.2 प्रतिशत, एयर इंडिया के घरेलू संचालन ने 79.3 प्रतिशत, जेटलाइट ने 78.7 प्रतिशत, एयर कोस्टा ने 77.3 प्रतिशत, एयर पेगासस ने 77.1 प्रतिशत, इंडिगो ने 76.8 प्रतिशत, गोएयर ने 75.6 प्रतिशतऔर विस्तार ने 62.9 प्रतिशत क्षमता का दोहन किया है.

Related News