Nubia जल्द ही लांच कर सकती हैं अपना ये स्मार्टफोन

हालही में मिली जानकारी के अनुसार चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE बहुत ही जल्दी अपनी NUBIA सिरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच कर सकती हैं. इस समार्टफोन का डिस्प्ले ‘बेजल-लेस्स’ होगा.

ज्ञात हो की ZTE कंपनी नें अभी पिछले महीने ही अपना एक स्मार्टफोन Z11मिनी लांच किया था. कंपनी के अनुसार लांच होने वाला नया समार्टफोन फ्लैगशिप डिवाइस फ्रेम इंटरेक्टिव टेक्नॉलजी 2.0 (एफआईटी 2.0) एक हैंडहेल्ड इलेक्ट्रॉनिक अपर्चर से लैस होगा. इस फ़ोन में कैमरा आपको रियर 16mp का मिलेगा जिसमे सोनी का IMX298 सेंसर लगा होगा.इसमें तीन फोकस और चार शटर मोड हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस डिवाइस को बनाने में हवाई जहाज में लगाए जाने वाले एल्युमिनियम एलॉय का प्रयोग किया गया हैं. ये स्मार्टफोन एंड्रायड मार्शमैलो पर आधारित नूबिया यूआई 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. साथ ही बात करे इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है. 

Naubia ने लांच किया Z11 Mini स्मार्टफोन

Related News