NSUI ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

सागर/मध्य प्रदेश : NSUI द्वारा मंगलवार को सागर में प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका गया. ये विरोध प्रदर्शन व्यापमं घोटाले में हर दिन हो रही संदिग्ध मौतों की CBI जांच एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में कॉलेजों की संबद्धता को लेकर उठे विवाद को लेकर किया गया था. NSUI कॉलेजों की संबद्धता केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर की जगह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर से किए जाने से भी नाराज थे विरोध प्रदर्शन में जुलूस निकाला और प्रदेश-केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

झूमा-झटकी के बीच जलते हुए पुतले को छीनने के प्रयास में में कुछ NSUI पदाधिकारी के जलने की भी खबर है जिनका उपचार कराया गया है. गौरतलब है कि व्यापम घोटाले के चलते केंद्र और राज्य सरकार को लगातार विरोध का सामना कर न पड रहा है. इस मामले में अभी तक 48 मौतें हो चुकी है और 3000 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इस मामले में लगातार CBI जांच की मांग उठ रही है.

Related News