NSA अजीत डोभाल की पाकिस्तान को दो टूक

नई दिल्ली : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जंजुआ से चर्चा की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने पठानकोट हमले को लेकर कोई कार्रवाइ नहीं की ऐसे में भारत ने पाकिस्तान पर विश्वास नहीं जताया है वह अब पाकिस्तान पर विश्वास नहीं रखता है।

एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि भारत अपनी रक्षा करना जानता है यदि जरूरत पड़ती है तो वह एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राईक को अंजाम दे सकता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने इस मामले में कहा कि दोनों देश तनाव नहीं चाहते और दोनों ने ही शांति कायम करने की बात कही है।

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि लड़ाई किसी भी विवाद का हल नहीं हो सकती है। परमाणु शक्तियों के बीच संघर्ष नहीं हो सकता है। हम ऐसे किसी मार्ग को नहीं अपना रहे हैं।

Related News