आज कल के गानो के बोल बड़े ही बेहूदा : अन्नू

फिल्म अभिनेता एवं रेडियो कार्यक्रम 'सुहाना सफल' के जाने माने प्रस्तोता अन्नु कपूर का कहना है कि आधुनिक दौर के गानों के बोल उतने अच्छे नहीं होते और कुछ गानों में तो तुकबंदी के अलावा कुछ भी नहीं होता. अन्नु ने बताया, आज के गानों में बोल का मूल्य नाममात्र का रह गया है. कुछ गानों में तो तुकबंदी के अलावा कुछ नहीं होता. अन्नु ने समय के साथ मनोरंजन जगत में आए बदलावों के बारे में अपनी राय देते हुए कहा, यहां तो पल पल बदलाव होते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि हर बदलाव प्रगति की ओर होता है. 
आज संगीत के कई पहलु सामने आ रहे हैं- इस दौर के गानों की धुनें बहुत लंबे समय तक श्रोता के दिमाग में नहीं रह पाती- यह बदलाव मैंने महसूस किया है. अन्नु की फिल्म 'जय हो! डेमोक्रेसी' शुक्रवार को सिनेमाघरों में आ चुकी है. अन्नु के भाई रंजीत कपूर ने फिल्म की कहानी लिखी है और निर्देशन किया है. फिल्म में ओम पुरी, सतीश कौशिक, आदिल हुसैन और सीमा बिस्वास ने काम किया है.

Related News