स्वर्ग जाने का सपना अब आपका भी हो सकता है पूरा

किसको चाह नहीं होती स्वर्ग में जाने कि सभी लोग चाहते हैं कि वह भी स्वर्ग में जाए या फिर एक बार तो स्वर्ग देखने को नसीब हों। कुछ ऐसी ही प्रकार कि जगह के बारे मे हम आपसे जिक्र करने जा रहे है। दरअसल यह ऐसी जगह है जहां पर पहुँच कर आपको किसी स्वर्ग में पहुचने जैसी फीलिंग आएगी।

हम यहां जिस स्वर्ग की बात कर रहे है। वह चीन के तियानमेन माउंटेन पर बनी एक गुफा है। और इसकी खुबसूरती के कारण इसे स्वर्ग का दरवाजा कहा जाता है। आपको बता दें कि 253 ई. के आस-पास पहाड़ का कुछ हिस्सा टूट गया था और उसी समय इस गुफा का निर्माण हुआ था। इस गुफा कि लंबाई 196 फीट और ऊंचाई 431 फीट हैं। 

खास बात यह है कि 5000 फीट की ऊंचाई की वजह से ये गुफा बादलों से घिरी रहती है इसे देखकर ऐसा लगता है कि जैसे मानों स्वर्ग में आ गए हों। आपको बता दे कि यहां पहुंचने के लिए केबल वे का प्रयोग किया जाता है। और सड़कों से उतरने के बाद लोग 999 सीढ़ियां चढ़कर गुफा तक पहंुचते हैं। अगर आप भी स्वर्ग जैसी जगह से परिचित होना चाहते है तो यहां एक बार जरूर जाएं।

Related News