इस तरह दूर होगी गंजेपन की परेशानी

बालों की समस्या से तो हर कोई परेशान है सभी के झड़ते बाल को कैसे रोकें यही सब सोंचते रहते है। लेकिन क्या आप भी अपने झड़ते बाल या फिर गंजेपन को लेकर परेशान है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार गंजा होने से और जब यह चिकनाहट सर पर आ जाती है तो ऐसे में दोबारा बालों का आना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और न जाने कितने प्रकार के इलाज के बावजूद भी इस परेशानी से छुटकारा नही मिल पाता लेकिन क्या आप जानते हैं गंजेपन का इलाज आप प्राकृतिक तरीके से पा सकते हैं तो चलिए देखते हैं इसके इलाज के बारे में-

सिर में जिस जगह पर आपके बाल नहीं उगते उस जगह पर अगर आप प्याज के रस का को लगाते हुए रगड़ते हैं तो उस जगह पर बाल आने लगते है और ताजे रस का ही उपयोग करें।

इसके लिए आप धनिया का पेस्ट या फिर धनिया की पत्ती का रस निकालकर उसे अपने गंजेपन वाली जगह पर रोजाना लगाएं इससे भी आपको फायदा होगा।

सिर में जिस जगह पर बाल नहीं आते उस जगह पर अगर आप कड़ी पत्ती का पेस्ट बनाकर लगाते हैं तो ऐसे में भी आप गंजेपन से छुटकारा पा सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आप मेथी के दानो का पाउडर बनाकर उसको सिर पर लगाने से गंजेपन को दूर किया जा सकता है।

इस शख्स ने शादी के दिन किया ऐसा काम की दुल्हन के साथ सारे घरवाले हुए हैरान

खुशखबरी! अब आम लोग भी कर सकेंगे अंतरिक्ष की सैर, ये कंपनी करवाएगी सैर

अपनाए हल्दी के ये 4 फेसपैक, दूर होगी बेजान त्वचा

Related News