अब आपके घर खाना पहुचायेगा ये रोबोट

नई दिल्ली : ऑनलाइन सामान खरीदने का चलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है वही साथ ही साथ अब फूड्स भी ऑनलाइन आर्डर किया जाता है. अभी तक फूफ डिलीवरी के लिए कई तरह के तरीके अपनाये जाते रहे है. वही अब एक नयी तकनिकी का विकास किया गया है जिसके अनुसार अब फ़ूड की डिलीवरी के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल किया जायेगा.

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग कम्पनी जस्ट ईट (Just Eat) ने दुनिया के पहले सैल्फ-ड्राइविंग फूड डिलीवरी रोबोट से पहली बार खाने को उसकी सही जगह पहुंचाकर एक नया रिकार्ड बनाया है. बिजली से चलने वाला यह छह पहियों के रोबोट को स्टारशिप टैक्नोलॉजीस (Starship Technologies) द्वारा विकसित किया गया है.

यह 3 से 5 किलोमीटर के दायरे तक खाना पहुंचा सकता है और अधिकतम 16 km/h की गति से काम करता है. इसमें 360-डिग्री कैमरा लगा है जो इंफ्रारैड और अल्ट्रासोनिक सैन्सर्स की मदद से इसे नियंत्रण करने में मदद करता है. फिलहाल इस रोबोट को मानव द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है.

एप्पल कंपनी अब स्वचालित प्रणाली पर काम करेगी

आज से शुरू होगा जिओ का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर

Related News