अब सरकारी विभागों में होंगी भर्तियां,तो चलो करें तैयारी

अब कुछ ही दिनों में बहुत से सरकारी विभागों में होंगी भर्तियां, इन भर्तियों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष -वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.तो चलो अब करें तैयारी-

मध्‍यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र् में कौन सी फसल बोई जाती है? A. गेहूँ B. चावल C. सोयाबीन D. ज्‍वार Answer:A

मध्‍यप्रदेश में तांबा कहॉं पाया जाता है? A. मलाजखंड B. अमरगॉंवा C. केसली D. गोटी Answer:A

मध्‍यप्रदेश की सबसे बडी जनजाति कौन सी है? A. कोल B. भील C. गोंड D. हलबा Answer: B

मध्‍यप्रदेश में अंगूर अनुसंधान केन्‍द्र कहॉं स्थित है? A. रतलाम B. बडवानी C. पावरखेडा D. इटारसी Answer: A

मध्‍यप्रदेश में गेहूं अनुसंधान केन्‍द्र कहॉं स्थित है? A. रीवा B. पॉवरखेडा C. शाजापुर D. इन्‍दौर Answer: B

मध्‍यप्रदेश का राजकीय पुष्‍प क्‍या है? A .पलाश B. चमेली C. सफेद लिली D. गुलाब Answer: A

मध्‍यप्रदेश का राजकीय पक्षी कौन है? A. बुलबुल B. दूधराज C. तोता D. मैना Answer: B

मध्‍यप्रदेश का राजकीय वृक्ष क्‍या है? A. वटवृक्ष B. पीपल C. नीम D. सागौन Answer: A

मध्‍यप्रदेश में सर्वाधिक पायी जाने वाली वनोपज कौन सी है? A. सागौन B. साल C. तेन्‍दूपत्ता D. इनमें से कोई नहीं Answer: A

मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ? A.  रविशंकर शुक्ल B.  भगवंतराओ मंडलोई C.  द्धारका प्रसाद मिश्रा D.  गोविंद नारायण सिंह Answer : A.  रविशंकर शुक्ल

प्रतियोगी परीक्षा विशेष-रसायन विज्ञान के प्रश्नों पर एक नजर

भूगोल के इन प्रश्नों को पढ़ कर पाए प्रतियोगी परीक्षा में सफलता

बेहद ही खास है प्रतियोगी परीक्षा के लिए ये प्रश्न

Related News