अब पुलिस भर्ती के दौरान निजी कंपनी करेंगी फिटनेस टेस्ट

भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस ने निष्पक्ष पुलिस भर्तियों के लिए एक नया तरीका खोज निकल है, मध्यप्रदेश पुलिस विभाग अब पुलिस भर्ती के दौरान होने वाले अहम फिटनेस टेस्ट को निजी कंपनी के हाथो सौंपने की तैयारी कर रही है, पहले विभाग द्वारा खुद हाईटेक मशीन खरीद कर फिटनेस टेस्ट करने की तैयारी में था, 

मिली जानकारी के अनुसार निजी कंपनियों को पहले विभाग के अधिकारियो के समक्ष फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया का डेमो देने होगा, डेमो से संतुष्ट होने पर पुलिस विभाग द्वारा कंपनियों के टेंडर लिए जायेंगे,

 एआईजी भर्ती प्रक्रिया धर्मेंद्र सिंह छाबई ने बताया की, " विभाग ने पुलिस भर्ती में फिटनेस जांच का पूरा काम ही निजी एजेंसी के हाथों में सौंपने का मन बना लिया है, अब निजी एजेंसी ही किसी भी भर्ती में फिजिकल टेस्ट लेकर उसके नतीजे विभाग को देगी, इन एजेंसी के पास हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होंगे, जिससे वे जवानों का पूरा टेस्ट लेंगे,

 

Related News