ऑनलाइन एनपीएस खाता खोल सकेंगे एनआरआई !

नई दिल्ली : सरकार ने प्रवासी भारतीयों को भी ई - एनपीएस की सुविधा दे दी है.नव पेंशन योजना (एनपीएस ) के अंतर्गत ऑन लाइन खाता खोल सकेंगे.वित्त मंत्रालय ने बताया कि प्रवासी भारतीयों को एनपीएस की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन उन्हें ऑन लाइन खाता खोलने की सुविधा नहीं दी गई थी.उन्हें अब यह सुविधा प्रदान कर दी गई है.इसके लिए उनके पास आधार कार्ड या पेन कार्ड होना जरुरी है जिसके आधार पर वे खाता खोलेंगे.

गौरतलब है कि प्रवासियों की संख्या के आधार पर भारत दूसरे स्थान पर है. देश के 2 करोड़ 90 लाख लोग दो सौ अलग-अलग देशों में रहते हैं.इनमें से 25 फीसदी तो खाड़ी देशों में ही रहते हैं.मंत्रालय के अनुसार भारतीय अर्थ व्यवस्था में प्रवासियों की भूमिका महत्वपूर्ण है.

यह बता दें कि बुढ़ापे को सुखद बनने के मकसद से अधिकतर भारतीय खाड़ी देशों के अलावा अन्य देशों में रोजगार की तलाश में जाते हैं और कुछ समय वहां काम करने के बाद वापस स्वदेश लौट आते हैं . उन्हें एनपीएस दीर्घकालीन सुरक्षा प्रदान करती है.

Related News