अब हवाई टिकट कैंसल करने पर 30 दिन के अंदर मिलेगा रिफंड

नई दिल्ली: अगर आप अक्सर हवाई सफर करते है. तो, यह खबर आपके लिए है. हवाई टिकट कैंसल कराना 1 अगस्त से सस्ता हो जाएगा. नए रूल्स के मुताबिक एयरलाइंस बेसिक फेयर (मूल किराया) और फ्यूल चार्जेस से ज्यादा अमाउंट कैंसिलेशन के रूप में नहीं काट सकेंगी. 

नए रूल्स के मुताबिक टिकट कैंसल कराने, इस्तेमाल नहीं करने या पैसेंजर के फ्लाइट छोड़ देने की स्थिति में एयरलाइंस सभी वैधानिक करों और यूजर डेवलपमेंट फी (UDF), एयरपोर्ट डेवलपमेंट फी (ADF) और पैसेंजर सर्विस फी (PSF) यात्रियों को वापस करेंगी. यह रूल सभी तरह के फेयर पर लागू होगा. इनमें प्रोमोज, स्पेशल फेयर तो शामिल हैं ही, साथ ही जहां बेसिक फेयर नॉन -रिफंडेबल है, वहां भी यह नियम लागू होगा.

साथ ही नए रूल्स के मुताबिक हर हाल में रिफंड 30 दिन के अंदर मिल जाना चाहिए. अगर पेमेंट कार्ड से किया गया है तो रिफंड 7 दिन के अंदर मिलना चाहिए. अगर टिकट कैश देकर खरीदा गया है तो जहां से टिकट खरीदा गया था, वहां से तत्काल रिफंड होगा.

Related News