अब पाए रुसी से छुटकारा

रूसी एक बहुत ही आम बालों की समस्या है बालों मे रूसी तेलीय त्वचा के कारण, सिर की अधिक रूखी त्वचा के कारण या किसी प्रकार की फफूंदी के संक्रमण के कारण भी हो सकती है। यह सिर की त्वचा मे खुजली और सूजन का कारण बन सकती है.

डैंड्रफ को जल्दी और हमेशा के लिए दूर करने के कई प्राकृतिक उपाय -.

1- चम्मच मेथी दानो को रातभर पानी मे भिगो कर रखे फिर सुबह पीस ले फिर इसमे 2 चम्मच एप्पल साइडर सिरका मिलाए और 20 मिनिट तक बालों की त्वचा मे लगाए फिर शैम्पू से धो ले

2- बड़े चम्मच बेकिंग सोडा को 2 बड़े चम्मच पानी के साथ मिलाकर सिर की त्वचा मे 15 मिनिट लगाने के बाद धो ले.

3- 250 ग्राम नारियल के तेल मे 50 ग्राम गेंदे के फूल मिलाकर 15 मिनिट तक चूल्‍हे पर गर्म करे और आखरी मे 2 चुटकी कपूर मिलाए फिर थोड़ा ठंडा करके सिर की त्वचा पर लगाए.

Related News