अब आसानी से करे कंप्यूटर में अनवांटेड साईट लाॅक

अक्सर आप अपने बच्चों द्वारा पर्सनल कंप्युटर या लैपटाॅप के साथ इंटरनेट यूज़ करने को लेकर संजीदा रहते होंगे। मगर इंटरनेट पर उपयोग की जाने वाली अवांछनीय वेबसाईट्स को आप हाईड नहीं कर पा रहे हों या ये वेबसाईट्स अनलाॅक नहीं हो पाती हों तो आपको असहज अनुभव होता होगा। 
 
मिली जानकारी के अनुसार पर्सनल कंप्युटर पर वेबसाईट ब्लाॅक करने के विभिन्न कारण हो सकते हैं। यही नहीं वेबसाईट के माध्यम से यदि वायरस की परेशानी हो तो वायरस प्रोटेक्शन भी किया जा सकता है, यही नहीं कई ऐसे आसान तरीके हैं जिनके माध्यम से आप अपने कंप्युटर से अनचाही वेबसाईट्स को हटा सकते हैं। 
 
यही नहीं इस तरह की साईट को ब्लाॅक करने के बाद अलग - अलग तरह से इसे ब्राउज़ किया जा सकता है यही नहीं आॅपरेटिंग सिस्टम ओर नेटवर्क राउटर के माध्यम से भी साईट को ब्लाॅक किया जा सकता है। 
 
दूसरी ओर पर्सनल कंप्युटर पर साईट्स देखे जाने को भी मैनेज किया जा सकता है। यदि इसके बाद भी साई ब्लाॅक करना हो तो आॅपरेटिंग सिस्टम के लेवल पर भी इसे ब्लाॅक किया जा सकता है। 

Related News