Cyanogen नहीं करेगा अब एंड्राॅयड ओ.एस. का निर्माण

साइनोजन ने एक अहम् जानकरी देते हुए घोषणा की है कि वो अब एंड्राॅयड ओ.एस. का निर्माण बंद कर देगी.  कम्पनी के नए सी.ई.ओ. लाययोर टेल ने नई रणनीति के तहत एक बड़ा फैसला लिया है. जिसमे अब बताया गया है कि साइनोजन अब माड्यूल ओ.एस. प्रोग्राम पर ध्यान देगी.

इसके साथ ही  एंड्राॅयड ओ.एस. का निर्माण बंद किया जायेगा. कमपनी ने इसे मोड़ नाम दिया है, जिसमे साइनोजन अब छोटे-छोटे माड्यूल तैयार करेगी. इसके चलते यूज़र ओ.एस. को इंस्टाल करने की बजाय उसके पार्टस को अपने मौजूदा ओ.एस. में इस्तेमाल कर सकेंगे. 

आपको बता दे कि साइनोजन एक ऐसी कम्पनी है जो मुख्य रूप से एंड्राॅयड और माइक्रोसॉफ्ट के साॅफ्टवेयर के कस्टमाइज वर्जन का निर्माण का काम करती है. जिसके बाद अब यह अहम फैसला लिया गया है. जिसके चलते एंड्राॅयड ओ.एस. का निर्माण कार्य को समाप्त किया जायेगा. इसकी बजाय अब कंपनी द्वारा मोड़ उपलब्ध करवाये जायेगे.

देश की पहली लाइव स्पोर्टस स्ट्रीमिंग एप्प हुई लांच

Related News