अब जल्द ही सड़को पर दौड़ेगी दो पहियों वाली कार

नई दिल्लीः अक्सर ऐसा होता है की आप ट्रैफिक में फंस जाते है और आपके पास बड़ी कार होने की वजह से और साथ ही ट्रैफिक नियमों के कारण फंसे ही रहते है. परन्तु अब आपकी इस समस्या के समाधान के लिए ऐसी कार आ रही है जो की केवल दो पहियों पर ही चलेगी. इस प्रकार की कार को बनाने वाली कंपनी लिट मोटर्स के मुताबिक सी-1 को हाई-स्पीड ट्रैवल के लिए बनाया गया है.

कार का डिजाइन कुछ ऐसा है कि भारी ट्रैफिक में भी आप इस कार को आसानी से पार करा सकते हैं, क्योंकि यह अन्य कारों की अपेक्षा कम जगह घेरती है. सी-1 एक 100 % इलैक्ट्रिक कार है. इस कार में 10 किलोवॉट की बैट्री का इस्तेमाल किया गया है. यह कार एक बार चार्ज होने पर लगभग 320 किलोमीटर तक का फासला तय करेगी. साथ ही इस कार की स्पीड भी कम नहीं है. सी-1 160 किमी/घंटा की रफ्तार से भाग सकती है. 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पाने में इसे सिर्फ 6 सैकेंड लगते हैं.

Related News