नई दिल्ली : मूडीज इन्वेस्टर सर्विस के मुताबिक कॉर्पोरेट लोन पुनर्गठन पर रिजर्व बैंक के नए दिशानिर्देश भारतीय बैंकों की साख के लिए अच्छे हैं। इससे SBI और IDBI समेत करीब-करीब उन सभी बैंकों को फायदा होगा, जिन्होंने कंपनियों को बड़ी रकम के लोन दे रखे हैं। ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने क्रेडिट आउटलुक शीर्षक वाले लेख में कहा है कि सभी बैंकों को इन बदलावों से फायदा होगा, लेकिन इन दिशानिर्देशों से खास कर भारतीय स्टेट बैंक (BAA3 सकारात्मक) और IDBI (BAA3 स्थिर) समेत उन बैंकों को ज्यादा फायदा होगा जिन्होंने कंपनियों को बडी रकम के लोन दे रखे हैं।" अब RBI द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार बैंकों को कर्ज नहीं चुकाने वाली कंपनियों में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की छूट भी दी गई है। बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ बैंकों के लिए ऐसी कंपनियों का प्रबंधन नए लोगों के हाथों में सौंपना आसान हो जाएगा। अब कंपनियों को अपने द्वारा दिए हुए लोन को वसूलने में अब परेशानी नहीं होगी।