प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनेगा धारावाहिक

गांधीनगर/गुजरात : अभी तक आपने चंद्रगुप्त मौर्य, चाणक्य, महाराणा प्रताप, पंडित नेहरू की भूमिका में एंकर के तौर पर आने वाले पात्र से वर्णित डिस्कवरी आॅफ इंडिया सीरियल्स देखे होंगे लेकिन क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किसी तरह का धारावाहिक बनते हुए आपने देखा है। जी नहीं, मगर अब जल्द ही दूरदर्शन पर एक धारावाहिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कहानी दिखाई जाएगी। जी हां, यह धरावाहिक गांधीनगर में कोल्हू से तेल निकालने वाले समुदाय पर आधारित है। धारावाहिक का प्रसारण अक्टूबर में दूरदर्शन पर होगा। गुजरात के वडनगर में इसकी शूटिंग की जाएगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस समुदाय से हैं उस समुदाय के लोगों को कोल्हू से तेल निकालने का दुष्कर कार्य करना पड़ता था।

धारावाहिक में फिल्मांकन किया गया है कि बूढ़ी मां अपने बच्चों को पूर्वजों का स्वर्णिम इतिहास बता रही है। इनके आदर्श चंद्रगुप्त, अशोक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। दूरदर्शन पर इस धारावाहिक को दिए जलते हैं नाम से प्रसारित किया जाएगा। हालांकि अभी इसका निर्माण किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका के लिए प्रोड्यूसर, डायरेक्टर्स को एक अभिनेता की तलाश है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका को निभा सके। इस सीरियल में घांची- तेली समुदाय की गाथाओं को दिखाया जाएगा। इसमें समुदाय के आदर्श लोगों के जीवन के अंश फिल्माए जाऐंगे। सीरीयल का निर्देशन सैफ सूबेदार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री को लेकर बनने वाले सीरियल पर उनके बड़े भाई सोम भाई ने खुशी जताई है।

Related News