कमाई के मामले में जोकोविच बने बादशाह....

पेरिस : दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाडी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एक नया इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के साथ ही वे टेनिस में 100 मिलियन डॉलर (करीब 6.73 अरब रुपए) की कमाई करने वाले दुनिया के पहले खिलाडी बन गए हैं.

फ्रेंच ओपन शुरू होने से पहले टेनिस करियर के जरिए 11 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता जोकोविच की कुल कमाई 9,96,73,404 डॉलर (6.71 अरब रुपए) थी. जोकोविच अब फ्रेंच ओपन के आखिरी 8 में पहुंच चुके हैं इसलिए यहां से भी उन्हें कम से कम 3,26,722 डॉलर (करीब 2.20 करोड़ रुपए) मिलेंगे ही. इससे उनकी कुल कमाई बढ़कर 10 करोड़ डॉलर (6.73 अरब रुपए) से ज्यादा हो गई है.

बुधवार को स्पेन के राबर्टो बतिस्ता अगुत को 3-6, 6-4, 6-1, 7-5 से हराकर जोकोविच क्वार्टरफाइनल में पहुंचे.उनका अगला मुकाबला चेक रिपब्लिक के सातवीं वरीय टॉमस बर्डिच से होगा. जोकोविच से पहले स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर करीब 97 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ पहले नंबर पर थे.लेकिन अब उन्हें जोकोविच ने पछाड़ दिया है.

Related News