अमेरिकी ओपन की शुरुआत करेंगे जोकोविक, नडाल

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन की शुरुआत ब्राजील के जोआओ सूजा के खिलाफ करेंगे. शुरुआत तो जोकोविक के लिए आसान होगी, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल का सामना करना पड़ सकता है. विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर अपनी पारी की शुरुआत अर्जेटीना के टेनिस खिलाड़ी लियोनाडरे मेयर के खिलाफ करेंगे.

नडाल कलाई की चोट के कारण पिछले साल अमेरिकी ओपन में नहीं खेल पाए थे और वह इस वर्ष शीर्ष 10 खिलाड़ियों के खिलाफ खेले गए नौ मैचों में दो जीत ही हासिल कर सके हैं. अमेरिकी ओपन में सबसे विशेष बात यह है कि ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स का सामना पहले राउंड में रूस की वितालिया डियाचिको से होगा और तीसरे राउंड में उनकी भिड़ंत उनकी हमवतन स्लोआने स्टीफेंस से हो सकती है. वहीं टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में वह रूस की मारिया शेरापोवा से भिड़ सकती हैं.(आईएएनएस)

Related News