बेनतीजा रही सीटों के बंटवारे पर हुई बैठक

पटना : बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बिहार के चुनाव पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने की। इसमें यह कहा गया कि भाजपा डेढ़ सौ या इससे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन एनडीए के घटक दल रालोसपा और लोजपा द्वारा  इस पर सहमति नहीं बन पाई। इन दलों ने अपने - अपने सुझाव दिए और कहा गया कि भाजपा 102 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

भाजपा डेढ़ सौ से ज़्यादा सीट पर चुनाव लड़कर केवल 90 सीटें अपने सहयोगयिों के लिए छोड़ देगी ऐसे में इन सहयोगियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मिली जानकारी के अनुसार बैठक में 1 सितंबर को भागलपुर में होने वाली परिवर्तन रैली को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें कहा गया कि रैली के बाद सीट बंटवारे की बात की जा सकती है। हालांकि इन दलों के प्रमुखों ने और अन्य नेताओं ने बैठक अच्छे माहौल में होने की बात कही है। उनका कहना है कि इन दलों को भाजपा सीटें बढ़ाकर दे सकती है। 

Related News