नोटों पर कुछ ना लिखे : RBI

नई दिल्ली : RBI ने लोगों से नोट के वॉटरमार्क विंडो पर कुछ भी लिखने को माना किया है। वॉटरमार्क विंडो नोट का वह हिस्सा होता है जहाँ गांधी जी की एकदम हल्की फ़ोटो प्रकाश डालने पर दिखाई देती है। RBI का कहना है की वॉटरमार्क विंडो पर बहुत ही ज़रूरी सुरक्षा विशेषता होती है जिस से असली और नकली नोट की पहचान होती है । RBI का कहना है की कुछ लोग और संस्थान नोट पर नाम, नंबर, या संदेश लिख देते है जिस से नोट खराब हो जाता है और वॉटरमार्क विंडो भी खराब हो जाती है जिस से नकली और असली नोटों में फरक करना मुश्किल हो जाता है ।

RBI ने कहा की वॉटरमार्क विंडो पर कोई भी छेड़ छाड़ ना करे क्यूंकी वॉटरमार्क विंडो पर एक ऐसा महत्वपूर्ण सिक्यॉरिटी फीचर होता है जो नकली नोट में नहीं होता। आम लोगों को इस फीचर की जानकारी नहीं होती इसलिए नोट पर किसी भी प्रकार का कोई संदेश या नाम या नंबर ना लिखें।

Related News