यूरोपीय देशों में भी है कालेधन की समस्या

नई दिल्ली : यदि आप सोच रहे हैं कि काले धन की समस्या सिर्फ भारत में ही है तो आप गलत सोच रहे हैं.कालेधन की समस्या से यूरोपीय देश भी ग्रसित हैं.वहां भी छाया अर्थव्यवस्था वहां की जीडीपी को भारी नुकसान पहुंचा रही है. यह बात एक अध्ययन में सामने आई है.

जर्मनी की एक यूनिवर्सिटी के अध्ययन के अनुसार इटली और स्पेन जैसे देश भी अर्थव्यवस्था में काले धन के कारण आर्थिक अस्थिरता से गुजर रहे हैं.यूनिवर्सिटी ऑफ ट्बिनजेन के इंस्टिट्यूट फॉर ऐप्लाइड इकॉनमिक रिसर्च ने अपने अध्ययन में बताया कि काले धन की समस्या मजबूत अर्थव्यवस्था वाली जर्मनी और नॉर्वे में भी है.हालाँकि काले धन के मामले में अमेरिका का रिकॉर्ड अन्य मजबूत देशों के मुकाबले बेहतर है.

आर्थिक अस्थिरता से गुजर रहे ग्रीस में काला धन वहां की जीडीपी के पांचवे हिस्से से भीअधिकहै.जबकि ग्रीस से थोड़ा पीछे इटली है जहां कालाधन जीडीपी का 19.8 प्रतिशत है. स्पेन में यह आंकड़ा 17.2 प्रतिशत है. यूके, जर्मनी, कनाडा की अर्थव्यवस्था में भी कालेधन जीडीपी के दसवें हिस्से के बराबर है.

यह भी पढ़ें 

रोहित टंडन की 42 करोड़ की संपत्ती जब्त

विदेशों में जमा 16200 करोड़ रुपये ब्लैक मनी का पता चला: जेटली

 

Related News