लोढा समिति की सिफारिशें लागू करना आसान नही : ठाकुर

नई दिल्ली : जहा एक तरफ लोढा समिति की सिफारिशों को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है वही इससे एक दिन पहले रविवार को बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि-लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू करना हमारे लिए इतना आसान नहीं है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और लोढा समिति के बीच पिछले कई समय से टकराव चल रहा है जिसे लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होना है.

उधर ठाकुर ने कहा, 'आप अचानक से पूरे प्रबंधन और वर्तमान सेटअप से हट नहीं सकते हो. बीसीसीआई के राज्य संघ हैं. इसके बाद जोन, जिला संघ और क्लब हैं. कुछ राज्यों के तो 4000 से ज्यादा सदस्य हैं. बदलाव के लिए निचले स्तर तक जाना होगा और इसमें समय लगेगा.

हम अपना जवाब सोमवार को कोर्ट में देंगे. आपको जानकारी देते हुए चले कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल में निर्देश दिया था कि बीसीसीआई कोई भी निर्णय लेने से पहले लोढ़ा पैनल की इज़ाज़त ले जिसपर ठाकुर ने निशाना साधते हुए जवाब दिया कि हमने टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने के लिए टीम इंडिया को एक करोड़ की राशि देने का फैसला लिया है. अब देखना होगा कि लोढा पैनल इसपर राजी होती है या नही.

Related News