उत्तर कोरिया को 36 साल बाद दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, क्या है मौका ?

प्योगंयांग : उतरी कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में एक ओऱ जहां बदलते मौसम की करवट से सब कुछ थमा हुआ सा है, तो वहीं दशकों बाद नॉर्थ कोरिया अपनी पहली पार्टी को कांग्रेस करने जा रहा है। इसमें पार्टी के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन अपनी भविष्य की योजनाओं का खाका पेश करेंगे।

इसके लिए प्योंगयांग को फूलों से सजाया गया है। साफ-सफाई के साथ-साथ समारोह स्थल के आसपास उतरीकोरिया और प्रचार वाले झंडे लगाए गए है। सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है। सड़कों को पानी से धोकर चमकाया जा रहा है। हॉल के पास अलग से ट्रैफिक की व्यवस्था की गई है।

समारोह स्थल के आसपास बेहद कम वाहनों को जाने की इजाजत है। किंग द्वीतीय सुंग स्कैवयर के पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है। ज्यादतर लोगों के हाथों में गुलाबी और लाल फूलों का गुच्छा दिखाई दे रहा है। फूलों को स्क्वा.र के पास ही रखा गया है।

Related News