साउथ कोरिया व नार्थ कोरिया ने शांति कायम करने के समझौते पर किये हस्ताक्षर

सियोल। दिग्गज देश अमेरिका व संयुक्त राष्ट्र ने साउथ कोरिया व नार्थ कोरिया के मैत्री पूर्ण समझौते का स्वागत किया है. आपको बता दे की मंगलवार को दोनों देशो ने अपने मिलिट्री टेंशन को समाप्त करने के लिए समझौता किया है. व विलेज पनमोंजुम सीमा पर दो दिन तक चली बैठक में लैंडमाइन ब्लास्ट की घटना पर नॉर्थ कोरिया ने खेद जताते हुए कहा की इसमें हमारा हाथ नही है. तथा साथ साथ साउथ कोरिया ने भी अच्छी पहल करते हुए वहां लाउडस्पीकर्स के जरिए बजाए जा रहे प्रोपेगैंडा मैसेजेस को बंद कर दिया है। व नॉर्थ कोरिया ने फ्रंटलाइन पर भेजी सेना को वापस बुलाने पर सहमति जताई है. साउथ कोरिया व नार्थ कोरिया ने 1950 व 53 के दौरान कोरियन वॉर में अलग-अलग हुए परिवारो को भी पुनः मिलाने पर भी राजी हुए है. 

व उनके इस समझौते पर साउथ कोरियाई राष्ट्रपति ने भी ख़ुशी जाहिर की है. राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार किम क्वान जीन ने दोहराया की यह बहुत ही ख़ुशी की बात है की नॉर्थ कोरिया ने लैंडमाइन ब्लास्ट पर खेद प्रकट किया है व वादा भी किया है की ऐसी किसी भी तरह की घटनाओ को वह रोकेगा. गौरतलब है की पूर्व में दोनों देशो के बीच इन्ही बातो को लेकर तनाव अत्यधिक बढ़ गया था.  

Related News