सैकड़ों लोगों को झटका देगी NOKIA , नौकरी से धोने पड़ेंगे हाथ...

फिनलैंड की दूरसंचार दिग्गज नोकिया ने हाल ही में एक नया एलान किया है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने फिनलैंड में 350 कर्मचारियों की छंटनी का लक्ष्य रखा है और कहा कि फ्रांस और जर्मनी में इससे अधिक कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है. अतः कंपनी का यह फैसला कई लोगों की नौकरी छीन सकता है. 

इस मामले में फ़िलहाल कंपनी ने इसका विस्तृत विवरण नहीं दिया है. जबकि समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने इससे इनकार किया है कि छंटनी का कारण 5जी प्रौद्योगिकी के लांच में उम्मीद से धीमी प्रगति है. 

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, इसकी बजाय, उद्देश्य यह है कि फ्रांसिसी कंपनी अल्काटेल-ल्यूसेंट की खरीद पूरी होने के बाद परिचालन को और अधिक कुशल एवं समृद्ध तैयार किया जाए. वहीं फिनलैंड में नोकिया के संचालन निदेशक टोम्मी उइट्टो के मुताबिक, फ़िलहाल बदलाव 'जरूरी' है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि  नोकिया का मुख्यालय फिनलैंड के एसपू में है और कंपनी के दुनिया भर में 1 लाख से अधिक कर्मचारी है. जिसमे से अकेले 6,000 कर्मचारी तो फिनलैंड में ही हैं. 

Whatsapp पर मैसेज टाइप करने की झंझट से ऐसे पाएं छुटकारा, इस्तेमाल करें यह दमदार फीचर

20 जनवरी को LG का धमाका, पेश कर रही है 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन

हिंदुस्तान में आया Vivo Y91, मुफ्त मिल रही 1200 रु की यह खास चीज

भारत में इस दिन से शुरू होगी Honor 10 Lite की बिक्री, जानिए कहां से खरीदना होगा फायदेमंद

Related News