Nokia के सहयोग से बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करेगा LG

एलजी और नोकिया ने एक दूसरे को मजबूती प्रदान करने के लिए हाथ मिला लिया है. खबर है कि अब नोकिया से टेक्नोलॉजी खरीद कर एलजी बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करेगा. स्मार्टफोन के बाजार में वृद्धि के चलते एलजी ने अब नोकिया से टेक्नोलॉजी खरीदने का अहम निर्णय लिया है. एलजी कंपनी का सम्बन्ध मूलतः कोरिया से है. कोरिया की एलजी और फ़िनलैंड की नोकिया से टेक्नोलॉजी से सम्बंधित सभी बातो पर एक अनुबंध करेगी. नोकिया ने इस पहल का ख़ुशी से स्वागत किया है. कंपनी ने अपनी तरफ से दिए गए बयान में कहा है की " हम इस तरह के कदम का हार्दिक अभिनन्दन करते है. नोकिया के पास 2G, 3G और 4G मोबाइल के 60 से अधिक लाइसेंस प्राप्त है. 

नोकिया ने  वर्ष 2014 में अपने डिवाइसेस और सर्विसेस बिजनेस को माइक्रोसॉफ्ट को सेल कर चूका है. नोकिया के बाद सैमसंग और एलजी ने भी खुद को मार्केट प्लेयर बनाने की रेस में शामिल कर लिया है और माइक्रोसॉफ्ट के बाद नोकिया के लाइसेंसिंग प्रोग्राम के साथ जुड़ने वाली एलजी एक बड़ी स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. दोनों ने निश्चय किया है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर काम करेंगे और इसके लिए दोनों ही कंपनियां आपसी सहमति के साथ मह्त्वपुर्णो विषयो पर मिल कर निर्णय लेगी. यह अनुबंध भविष्य में दोनों कंपनियों के बीच और कोलेबोरेशन की भी स्वीकृति प्रदान करता है. 

Related News