नोकिया 5 की जानकारी

भारतीय नोकिया फैंस का इंतज़ार अब बस ख़त्म ही होने वाला है, नोकिया ने एलान किया किया है की अब वो जल्द ही अपना नोकिया 5 भारत में लॉन्च करने जा रही है. नीचे पढ़िए क्या है इस फोन की खासियत.

इस नोकिया 5 में फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन दिया गया है. नोकिया 3 की तरह इसे भी सीमलेस मेटल बॉडी है. ये डिवाइस डुअल सिम और सिंगल सिम दोनों वैरिएंट में मिलेगा है.

इसके फीचर्स की बता करे तो इसमें - नोकिया 5 में 5.2 इंच 720×1280 रिजॉल्यूशन वाली 2.5D कर्व्ड IPS डिस्प्ले है. जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है. फोटोग्राफी के मामले में नोकिया 5 और नेकिया 3 दोनों में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्ल ही है लेकिन नोकिया 5 में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है. ये डिवाइस टैम्पर्ड ब्लू, सिल्वर, मैट ब्लैक और कॉपर कलर में उपलब्ध है. नोकिया 5 में 3000mAh की बैटरी दी गई है.

ऐपल भी रख सकता है मनी ट्रांसफर इंडस्ट्री में कदम

Zopo का न्यू स्मार्टफोन

Amazon पर 11 मई से शुरू ग्रेट इंडियन सेल

 

Related News