सलमान खान: प्रोडक्ट की क्वॉलिटी से कोई लेना-देना नहीं है मेरा

गुना : Thums up के विज्ञापन विवाद में फंसे फिल्म स्टार सलमान खान ने हाल ही में खाद्य विभाग द्वारा भेजे नोटिस का जवाब दिया है.जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं केवल Thums up का ब्रांड एम्बेसडर हूँ और मेरा इस प्रोडक्ट की क्वॉलिटी से कोई लेना-देना नहीं है. इसके लिए Coca Cola कंपनी की जवाबदेही है.

सलमान खान के वकील आनंद देसाई ने खाद्य विभाग को भेजे गए जबावी नोटिस में कहा है कि खाद्य संरक्षा कानून की धारा 52 में स्पष्ट है कि किसी भी प्रोडक्ट की क्वॉलिटी को लेकर सीधे तौर पर इसके निर्माता, थोक विक्रेता, वितरण आदि जिम्मेदार होते हैं. प्रोडक्ट का विज्ञापन के माध्यम से प्रचार करने वालों की इसको लेकर कोई जवाबदेही नहीं है. इस जबाव के जरिए सलमान खान ने गुना जिले में मिसब्रांड हुए Thums up के मामले में खुद को अलग करने की कोशिश की है.

अब नोटिस का जवाब मिलते ही खाद्य संरक्षा विभाग अगली तैयारी में जुट गया है. गौरतलब है कि यह मामला ADM कोर्ट में पेश किया जाना है.

Related News