मोदी और ओबामा की मुलाकात से कोई फायदा नहींः पवार

मुंबई : पांच देशों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉशिंगटन पहुंचकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की और साथ ही उन्होने वहां अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया। इस पर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार का कहना है कि इन सबसे कोई लाभ नहीं होने वाला है।

पवार ने कहा कि इस तरह की कवायद से कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्यों कि जल्द ही ओबामा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। उन्होने कहा कि देश में सूखे के हालात है और मोदी बार-बार विदेश यात्रा पर जा रहे है। मोदी के विदेश यात्रा पर निशाना साधते हुए पवार ने कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने पिछले दो सालों में अपना आकर्षण खो दिया है।

पवार पार्टी के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर पहुंचे थे, जहां उन्होने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देखिए, मोदी भारत के पीएम हैं, लेकिन बार-बार विदेश जा रहे हैं। वह ओबामा से बार-बार मुलाकात कर रहे हैं, जबकि राष्ट्रपति पद पर ओबामा के दिन गिने-चुने हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति से मोदी की मुलाकात का कोई फायदा नहीं होने वाला।

Related News