अब दागो से न हो परेशान

कपड़े पर दाग कई तरह से लग सकते है. कुछ दाग मिटाए नहीं जा सकते. लेकिन ज्यादातर दाग मिट सकते है. जानिए उन दागों के बारे में जो मिट सकते है ताजा लगा हुआ दाग ज्यादा आसानी से चला जाता है. दाग पुराना होने पर मिटाना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए दाग को तुरन्त मिटाने की कोशिश करनी चाहिए.   1-चाय कॉफी के दाग पर थोड़ी देर ग्लिसरीन लगा कर रखें फिर साबुन से धो दें , दाग निकल जायेगा.   2-सुहागे को गुनगुने पानी में घोलकर इससे धोने से कपड़े पर चाय कॉफी के दाग मिट जाते है.

3-लगभग घंटे भर कपड़े के दाग को सुहागे के घोल में डुबो कर रखें फिर धो लें फल के दाग  मिट जायेंगे.   4-तेल वाली सब्जी, ग्रेवी, सॉस, चटनी गिर जाये तो आलू रगड़ कर धोने से दाग मिट जाते है. ग्रेवी  , सॉस  के  दाग  , चटनी  के  दाग इससे निकल जाते है.

5-रेशमी और ऊनी वस्त्र पर हल्दी का दाग  है तो उसे पहले पोटेशियम परमेगनेट के घोल में डुबोएं फिर अमोनिया के घोल में डुबोएं .   6-ऐसे बारी-बारी से तीन चार बार करने से दाग निकल जाता है.

7-कत्थे के दाग पर कुछ देर कच्चा आलू पीस कर रख दें. फिर धो दें. इससे कत्थे का पुराना दाग भी मिट जाता है.

Related News