दरों में बढ़ोतरी की कम है उम्मीदे

मुंबई : कल यानी मंगलवार से चल रही अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक का फैसला आज यानि बुधवार को देर रात जारी किया जा सकता है. लेकिन इसके साथ ही यह उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाना है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि फेडरल रिजर्व चालू वर्ष में जून माह के बाद किसी भी तरह का बदलाव जैसे इसे बढ़ा सकता है.

मामले में जानकारी देते हुए यह भी बता दे कि विदेश ब्रोकरेज हाउस और अधिकतर पोल यह कह रहे है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाने वाला है. लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि जून अंत तक या फिर दिसंबर महीने के पहले फ़ेडरल दरों में बढ़ोतरी कर सकता है.

जबकि एक पोल में यह जानकारी सामने आई है कि 55 फीसदी इकोनॉमिस्ट्स को यह उम्मीद है कि जून तक दरें बढ़ाई जा सकती है. बताया जा रहा है कि महंगाई दर अनुमान से कम रही है जिस कारण यह दिक्क्तें सामने आ सकती है.

Related News