यदि आज देखा चांद, तो लग जाएगा चोरी का इल्जाम

वैसे तो चांद का दीदार करने के लिए कभी कोई मनाही नहीं है....लेकिन आज गुरूवार को यदि आपने भूल से भी चंद्रमा की ओर नजरें भी मिला ली तो हो सकता है कि आप पर चोरी का झूठा इल्जाम लग जाए और फिर आपकी बदनामी हो जाए...इसलिए आज चांद देखने से बचकर रहिए जरा....। दरअसल आज गणेश चतुर्थी है और ऐसी मान्यता है कि आज के दिन चांद देखने से चोरी जैसे आरोप लग जाते है...। भले ही यह लोक मान्यता हो या फिर कभी ऐसा सुनने में नहीं आया हो, बावजूद इसके गणेश चतुर्थी पर लोग चांद की ओर नजरें मिलाने से परहेज करने से चूकते नहीं है....कि कहीं चांद देख लिया तो चोरी का आरोप न लग जाए....। 

भगवान भी आ गए थे घेरे में.... कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीकृष्ण ने चांद देख लिया था और इसके बाद वे चोरी के इल्जाम के घेरे में घिर गये थे। चुंकि यह बात युगो-युगों से समक्ष में चली आ रही है इसलिए लोग आज के दिन चंद्रमा को देखने से गुरेज करते है....। देख लिया तो...फेंक दो पांच पत्थर..... नगर के बुजुर्ग बताते है कि यदि भूल से चंद्रमा को देख लिया तो चोरी के आरोप से बचने के लिए आस-पास के घरों की छतों पर पांच पत्थर फेंक देना चाहिए, इससे चोरी का इल्जाम नहीं लगता है....संभवतः यही कारण है कि आज की रात छतों की चद्दरों पर पत्थरों की आवाज सुनाई दे सकती है। वैसे यह सब वर्तमान आधुनिक युग के झंझावतों में लोग मानते नहीं है, लेकिन नगर की पुरानी बस्तियों व मोहल्लों में आज भी लोग चंद्रमा को देखने से बचते है वहीं बुर्जुग भी बच्चों को चंद्रमा न देखने के लिए ताकीद सुबह से ही दे देते है।

Related News