राजस्व प्राप्ति अच्छी होने से नही होगी सार्वजनिक खर्च में कोई कटौती

नई दिल्ली: देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा मंगलवार के दिन कहा गया कि विशेष रूप से अप्रत्यक्ष कर संग्रह में बढ़ोतरी को मद्देनज़र रखते हुए राजस्व प्राप्ति अच्छी रही है, इस वजह से इस वर्ष बजट में तय सार्वजनिक खर्च में कोई कटौती नहीं की जाएगी। साथ ही साथ जेटली ने कहा, ‘इस वर्ष अभी तक अक्टूबर महीने में अप्रत्यक्ष टैक्स वसूली में काफी सुधार हुआ है।

इस कारण सार्वजनिक निवेश वृद्धि की हमारी क्षमता में काफी सुधार हुआ है। हमारा खर्च रणनीति के तहत बढ़ रहा है और मैं नही मानता हु की इस वर्ष प्रस्तावित खर्चों में कोई कटौती की जाएगी।

प्रारंभिक वित्त वर्ष के शुरुआती 7 माह के दौरान अप्रत्यक्ष कर संग्रह में पिछले वर्ष इसी अवधि के मुकाबले 36 फीसदी दर्ज की गई है और यह 3.83 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंची। आर्थिक गतिविधियों में आई तेजी के कारण अप्रत्यक्ष टैक्स संग्रह बढ़ा है।

Related News